रायपुर : बिना टांके के बच्चेदानी का ऑपरेशन जिसको नॉन डीसेंट वेजाइनल हिस्टोरेक्टोमी भी कहा जाता है योनि मार्ग से ही बच्चे दानी को निकाला जाता है, यह पेनलेस होता है स्कारलेस होता है ब्लडलेस होता है मरीज अपने काम पर जल्दी वापस आ जाता है अस्पताल में कम दिन रहना पड़ता है और मरीज अपनी बीमारी से निजात पा जाता है मरीज को खून ज्यादा जाने की समस्या थी साल भर से और उसकी बच्चेदानी की मांस एवं बच्चेदानी की झिल्ली दोनों ही बहुत ज्यादा बढ़ गई थी मरीज का वजन भी बहुत ज्यादा था ऐसे मरीजों के लिए यह पद्धति वरदान है मरीज को दर्द लगभग ना के बराबर होता है और मरीज जल्दी ही 12 घंटे के अंदर ही खाना पीना एवं नॉर्मल चलना यह सब ऑपरेशन के बाद चालू कर सकता है अतः आपको भी अगर यह समस्या है तो आप सौभाग्य हॉस्पिटल जाए और इस पद्धति का फायदा ले एवं आपकी महावारी में खून ज्यादा जाने की समस्या से निजात पा सकते है।