Home Breaking भाजपाई मानसिकता मे लीन भटगांव नगर पंचायत सीएमो का व्यवहार अशोभनीय- ब्लाक...

भाजपाई मानसिकता मे लीन भटगांव नगर पंचायत सीएमो का व्यवहार अशोभनीय- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष

80
0

बिलाईगढ़ : विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव में कविता प्राण लहरे के जन्म दिवस के अवसर पर लगने वाले होर्डिंग को लेकर इन दिनों क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है नगर पंचायत सीएमओ मधुलिका चंदेल ने बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के ऊपर आरोप लगाते हुए गली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैजिसका खंडन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे के व्यवहार से क्षेत्र की जनता कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी बखूबी वाकिफ है भटगांव नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है

निराधार है यह नगर पंचायत अधिकारी के भाजपाई रूपी मानसिकता को प्रदर्शित करता है और इस अधिकारी द्वारा विधायक की छबी धूमिल करने का प्रयास है रही बात होर्डिंग की तो भटगांव नगर पंचायत के होर्डिंगों मे भाजपा पार्टी के प्रचार की तस्वीर और भाजपा नेताओं के फ्लेक्स लगे हुए हैँ जबकि सीएमओ ने सरकार के योजनाओं का बखान अपने पत्र मे करके भाजपा के कार्यकर्ताओ के बिच अपनी छवि बचाने की कोसिस की ये सीएम ओ शासन का कम और भाजपा की कार्यकर्ता ज्यादा प्रदर्शित हो रही है जिस तरह हमारे विधायक से सीएमओ ने दबाव पूर्वक धमकी देने की कोशिश की है उसका हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता जरूर जवाब देंगे और भाजपा की इशारे में चलने वाली सीएमओ के मानसिकता सही कर देंगे हमें विपक्ष में आए और मधुलिका चंदेल रवैया और भाषा अशोभनीय प्रतीत हो गया सीएमओ ये मत भूले हम विपक्ष मे रह के हजारों बार आंदोलन करने वाली और देश की लोकतंत्र की रक्षा करने वाली कांग्रेस के सिपाही है इसका मुहतोड़ जवाब देंगे नगर पंचायत सीएमो बताये की भाजपा द्वारा लगाए गए होर्डिंगों की अनुनाती उन्होंने किस तारीख को जारी किया था और उसकी अनुमति की रसीद किसके पास है और सीएमो को भाजपा के नेताओं के बहकावे मे ही काम करना है तो भाजपा मे शामिल हो जाये और स्वतंत्रपूर्वक कार्य करेंअब देखना यह दिलचस्पी है इसमें सरकार और प्रशासन के तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here