रायपुर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ अलग-अलग कमेटियां बनाई गई है बल्कि प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी भी तय की गई है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उड़ीसा से रायगढ़ में आठ फरवरी को प्रवेश करने वाली है। राहुल छत्तीसगढ में पांच दिनों तक रहने वाले हैं। इस दौरान वे 536 किमी की यात्रा करेंगे।
एक बदलाव यह है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में प्रवेश के साथ ही दो दिन का ब्रेक लेकर दिल्ली रवाना होंगे और फिर 11 फरवरी को फिर से रायगढ़ पहुंचकर यात्रा शुरु करेंगे।
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 8 फरवरी की शाम उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी उड़ीसा के कनकतुरा होते हुए गुड़गहन से यात्रा की शुरुआत करेंगे।
राहुल गांधी 11 फरवरी को रायगढ़ के काशीराम चौक से रोड शो करेंगे तो वहीं गांधी चौक से केवड़ाबाडी बस स्टैंड तक उनकी पदयात्रा का भी कार्यक्रम है।
राहुल गांधी इस दौरान आदिवासी, दलित, मजदूरों, उद्यमियों और आम नागरिकों से मुलाकात करते हुए सीधी बातचीत करेंगे। तो वहीं आम सभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी उसी दिन शाम खरसिया होते हुए सक्ती के लिए रवाना होंगे।बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पीसीसी ने तैयारियां शुरु कर दी है।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रायगढ़ पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की तो वहीं अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति कर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम साबित होगी। कार्यक्रम को लेकर पूरे कांग्रेस परिवार मे उत्साह की लहर है।