तिल्दा बैकुंठ : समीप बहेसर नये पानी टंकी के पास स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत व हर-हर महादेव की गूंज के साथ कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर नये पानी टंकी , बरम बाबा चौक से तालाब के पुराने शिव मंदिर पर पहुंची। जहां पंडित तुकेश्वर मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया।
इसके बाद ढोल नगाड़े की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। गाँव में कई जगह पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में तुकेश्वर मिश्रा ने कलश स्थापित कराया। कलश यात्रा में सरपंच किरण सोहन वर्मा, उपसरपंच नरेन्द यादव, बबल सेन , बलराम वर्मा मुकेश वर्मा, ज्ञान सिंह, गिरवर शर्मा, प्रमोद वर्मा, डॉ जयनारायण पाल, परमान्द वर्मा, मोहित यदु, आदि गाँव के श्रद्धालु मौजूद रहे। कलश यात्रा के बाद शिव प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ नवनिर्मित मंदिर में शिव जी कि मूर्ति स्थापित किये इसकी जानकारी आर्मी फेन्स संतोष यादव ने दिया!