Home Breaking रायखेड़ा विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन,चुनौतियों से निपटने के...

रायखेड़ा विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन,चुनौतियों से निपटने के लिए सलाह दिए

139
0

तिल्दा नेवरा : स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में 29 जनवरी 2024 को” परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर साल” परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत 2018 से हर साल की जा रही है। “परीक्षा पे चर्चा “का सातवां संस्करण 29 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत मंडपम आईटीपीओ प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ छात्रों की ही नहीं बल्कि शिक्षकों और शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को भी परीक्षा की तैयारी की चुनौतियों से निपटने के लिए सलाह दिए। और उनकी ओर से आए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्रभारी प्राचार्य जी. के. वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की काबिलियत को समाज को समझना चाहिए और एक ऐसा वातावरण बनाना है जिसमें बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को महत्व दे और उन्हें प्रोत्साहित करें ।कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ने संबोधित करते हुए बताया कि हर बच्चों में अपनी अलग अलग प्रतिभा होती है ।तथा ऐसे में एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से नहीं करनी चाहिए। उन बच्चों को अपने ही प्रतिभा के कार्यान्वयन के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उक्त अवसर पर संकुल समन्वयक तुलसीराम साहू, श्रीमती ज्योति कश्यप, सरिता वर्मा, मोती सिंह ध्रुव ,नीलम वर्मा, अन्नू वर्मा, गीतांजलि धुर्वे सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here