Home Breaking कभी बेटियों की भागीदारी सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित थी,आज दुनिया देख...

कभी बेटियों की भागीदारी सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित थी,आज दुनिया देख रही है कि भारत की बेटियां जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में कैसे लोहा मनवा रहीं हैं

49
0

दिल्ली: NCC कैडेट्स ने करियप्पा परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में वार्षिक NCC पीएम रैली में प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “NCC की यह रैली एक राष्ट्र, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को निरंतर मजबूत कर रही है। 2014 में इस रैली में 10 देशों के कैडेट्स ने हिस्सा लिया था, आज यहां 24 मित्र देशों के कैडेट्स मौजूद हैं। इस वर्ष देश 75वा गणतंत्र दिवस मना रहा है, यह ऐतिहासिक पड़ाव देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कभी बेटियों की भागीदारी सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित रहती थी, आज दुनिया देख रही है कि भारत की बेटियां जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में कैसे लोहा मनवा रहीं हैं। इसकी झांकी कल कर्तव्य पथ पर सबने देखी है। यह अचानक नहीं हुआ यह बीते 10 वर्षों के सतत प्रयास का परिणाम है। भारत की परंपरा में नारी को हमेशा एक शक्ति के रूप में देखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं अक्सर कहता हूं कि यह जो अमृतकाल है यानि आने वाले जो 25 साल हैं उसमें हम जो विकसित भारत बनाने वाले हैं उसका लाभार्थी मोदी नहीं है, उसके सबसे बड़े लाभार्थी आप जैसे युवा हैं। इसके लाभार्थी जो विद्यार्थी अभी स्कूल, कॉलेज में हैं, वे लोग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here