Home Breaking मनमोहक लोकगीतों और लोक नृत्यों से सजा गणतंत्र दिवस छात्राओं ने दी...

मनमोहक लोकगीतों और लोक नृत्यों से सजा गणतंत्र दिवस छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

69
0

मनमोहक लोकगीतों और लोक नृत्यों से सजा गणतंत्र दिवस छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के मनमोहक सामूहिक लोक नृत्यों में संस्कृति एवं एकता का समावेश रहा। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इनमें ‘‘ए दे बस्तर मोचो काय संुदर माटी‘‘ शा.उ.मा.विद्यालय दंतेवाड़ा, ‘‘यदा यदा धर्मस्व‘‘ पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय दंतेवाड़ा,‘‘रंग दे बसंती टिक टिक प्लास्टिक‘‘ पर गायत्री विद्यापीठ दंतेवाड़ा, ‘‘जय भवानी‘‘ गीत पर शा.क.उ.मा. विद्यालय गीदम, ‘‘सिर पे हिमालय का छत्र है‘‘ गीत पर कन्या शिक्षा परिसर पातररास दंतेवाड़ा तथा शा.आदर्श बालक आवासीय विद्यालय बालूद के द्वारा नृत्य गान पर आकर्षक प्रस्तुतियां ने दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चैतराम अटामी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास प्रथम स्थान पर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा द्वितीय स्थान पर रहे वहीं शासकीय आदर्श बालक आवासीय विद्यालय बालूद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here