Home Chhattisgarh ग्रामीण अंचलों में उत्सव का नजारा, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मनाई...

ग्रामीण अंचलों में उत्सव का नजारा, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मनाई गई दीपावली

135
0

हिरमी – रावन: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर ग्रामीण अंचल हिरमी, रावन, मोहरा,बरडीह,सकलोर, भालेसुर भालूकोना चितावर धाम जय श्री राम के संदेशों से पूरा अंचल राममय हो गया। सुबह से ही मोबाइल, टीवी, म्यूजिक सिस्टम पर भगवान राम के भजन लगा दिए गए।  सुबह से लोग व्हाट्सएप से प्राण प्रतिष्ठा  की शुभकामनाएं भेजने लगे। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स आदि पर धड़ाधड़ राम मंदिर से जुड़ी पोस्ट पड़ना शुरू हो गईं। घर, मंदिर और संस्थानों में लोगों ने सफाई करना शुरू कर दिया। हर घर में भगवान राम की आराधना करते हुए बच्चे, बड़े-बूढ़े दिखे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण शुरू होने का सब इंतजार करने लगे। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हिरमी में सुबह से ही का उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

मोहरा में जगह-जगह  शोभा यात्राएं निकाली गईं। प्रोजेक्ट कालोनी से निकली शोभा यात्रा में राम भजनों पर राम भक्त व महिलाएं नृत्य करते नजर आईं। नगर के हिरमी स्थित गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर, प्रोजेक्ट कालोनी,तक्निशियन कालोनी, चौक चौराहों पर हवन-यज्ञ किया गया। कृष्णा बर्तन व्यापारी श्री राम के चरणों में छप्पन भोग समर्पित किया ।सभी जगह भंडारा के शुभारंभ पर प्रभु श्रीरामलला की पूजा की गई। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद नगर के गायत्री मंदिरं में राम भक्तों ने आतिशबाजी की । भगवान श्रीराम लला की आरती कर लोगों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान लोगो मे भारी उल्लास देखने को मिला। नगर में लगी आतिशबाजी की दुकानों से बच्चों ने खूब की खरीदारी की। पूरे दिन फूलों की लड़ी बनाने में फूल विक्रेता जुटे, लगातार फूलों की लड़ी खूब बिकीं।

दिलेश्वर मढ़रिया ने कहा आज वह शुभ घड़ी है जब भक्तों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी 2024 से शुरू किया गया था, जिसके बाद आज यानी 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त में भगवान की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here