नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में ख़ुशी का माहौल हैं. इसे लेकर तिल्दा नेवरा में भी उत्साह देखने को मिला. मंदिरों के अलावा प्रदेश में कई आयोजन किए गए.राजधानी से 50km दूर तिल्दा नेवरा में सर्व समाज के द्वारा 1 लाख 21हजार दिए जलाए गए द्वीप जलाने में महत्वपूर्ण योगदान स्वामी विवेकानंद स्कूली छात्रों का रहा बच्चे और उनके शिक्षक कल 12 बजे से ही तैयारियों में जुटे थे.
शाम 6 बजे नगर वासियों के द्वारा गांधी चौक से घासीदास चौक तक सड़क किनारे दिए जलाए गए तथा पूरे रोड को भगवा ध्वज से सजाया गया था वही शाम 7 बजे अग्रसेन चौक से प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण तथा हनुमान जी की वेस में dj की धुन में शोभा यात्रा निकाली गई जिसका नगर भ्रमण कर गांधी चौक नेवरा में समापन किया गया
समाचार प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 6260174756 नितिन कुमार जायसवाल संपादक Ni3 Network.com
आप को बता दे की 22 जनवरी को लेकर राम भक्त अपनी अपनी श्रद्धा भक्ति के अनुरूप सुबह से ही तैयारी कर रहे थे हर कोई राममय में डूबा हुआ नज़र आ रहा था।तिल्दा नेवरा में सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विभिन्न रैली का आयोजन किया गया था जिसमे कोई अपनी श्रद्धा अनुरूप dj बाजवा रहे तो कोई झांझ मंजीरा के साथ अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए।
मजे की बात तो यह है की कल 22 जनवरी को खाने वाले काम खिलाने वाले जादा नज़र आए,आप को बता दे की कल पूरे तिल्दा नेवरा नगर में लगभग 35 से 40 जगहों पर भोग भंडारा प्रसादी बांटी गई।और आप को बता दे की रात्रि में विषेस कार्यक्रमो का भी किया गया था आयोजन.
विकास मित्र मंडल के द्वारा तिल्दा नेवरा के हृदय स्थल दीनदयाल चौक पर सिरसा हरियाणा के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित कराया गया हृदय स्थल दीनदयाल चौक राजकीय मार्ग से जुड़ा हुआ है जो इस आयोजन के चलते घंटो तक जम रहा बता दे की सिरसा हरियाणा के कलाकारों ने धार्मिक गीतों पर हनुमान जी और भोलेनाथ के रूपों में मृत झांकी प्रस्तुत की जिसे देखने शहर के लोगों के साथ आसपास के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे हुए थे इस आयोजन को देखने पहुंचे सभी लोगो ने खूब आनंद उठाया।
वही दूसरी ओर गांधी चौक नेवरा में राजेश अवस्थी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसे देखने काफी संख्या में लोग एकत्र हुए थे अवस्थी के गीत संगीत पर खूब जयकारे लगाए गए इस आयोजन का आनंद लेने कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा पहुंचे और आनंद उठाया।
सभी लोगो ने भगवान श्री राम के जय जयकार किए और दीप जला कर अपनी भावनाएं प्रकट किया गया।