रायपुर: ज़िला प्रशासन युवतियों-महिलाओं के लिए एक पहल प्रारंभ किया है जिसमे 10 वी पास युवतियों-महिलाओं के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
10वीं कक्षा पास युवतियों-महिलाओं के लिए अमेजन, नेटवेस्ट, एप्प स्क्रिप, मैक्यूरी, एक्सेंचर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब गारंटी का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
जिला प्रशासन और नव गुरूकूल संस्था द्वारा मिलेगा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण।
मुफ्त शिक्षा के साथ 100% नौकरी का वादा.
1-1.5 सालका निशुल्का आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स.
भोजन आवास लैपटॉप वाईफाई जैसी सारी सुविधा निशुल्क.
नवगुरुकुल अब तक 600+ बच्चो की नौकरी लगा चुकी है .
धमतरी रायपुर और महासमुंद जिले के 10 वी पास 17 से 29 साल की लड़किया इसमें भाग ले सकती है.
नवगुरुकूल सेमिनार और प्रवेश परीक्षा21,22,23 जनवरी को रायपुर जिले के तीनो ब्लाक में होगी फार्म एग्जाम लोकेशन में ही भरना है.
सेमिनार का प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को अभनपुर में , 22 जनवरी को धरशीवा , 23 जनवरी को तिल्दा में आयोजित किया जाएगा।