Home Breaking 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के नाम दर्ज होंगे तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, रायपुर...

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के नाम दर्ज होंगे तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, रायपुर में भाचा राम ननिहाल महोत्सव का आयोजन

85
0

रायपुर ब्रेकिंग : प्रभु श्री राम जी की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का छतीसगढ़ में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,

प्रभु श्री राम जी के विश्व के सबसे लंबे रामनवमी गमछे का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,

प्रभु श्री राम जी की वेशभूषा में 501 बच्चे शोभायात्रा निकल बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड,

15 ट्रेलर को सजाया जाएगा, सभी में बाल श्री राम के वेशभूषा के बच्चों को बिठाकर झांकी निकलेंगी, शहर के प्रमुख चौक और GE रोड से गुजरेगी शोभायात्रा, 501 बार जय श्री राम का पाठ करेंगे सभी बच्चे, राम मंदिर में होगा भव्य आयोजन और श्री राम प्रस्तुति का पाठ महाआरती और अतिशबाज़ी होगी, प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ राज्य वादी संघ के सारे सदस्यों की स्कीम के सहयोग से होगा रंगोली का निर्माण,धान से बनाई जायेगी

प्रभु श्री राम की रंगोली,आयोजन में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल,मंत्री केदार कश्यप,मंत्री रामविचार नेताम,समेत तमाम पदाधिकारीं होगे शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here