रायपुर : कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देसानुसार खनिज विभाग रायपुर , उप संचालक (खनि प्रशासन) श्री किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए दिनांक 14 जनवरी 2024 को कुल 12 वाहनों के विरुद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।
जिसमे अवैध परिवहन करते 2 वाहन रेत, 7 वाहन चुनापत्थर , 2 वाहन मुरूम एवम 1 वाहन फर्शी पत्थर शामिल है। दिनाँक 15 जनवरी को सघन जांच करते हुए अवैध मुरूम उत्खनन क्षेत्र बेलभाटा ,कुरूद रेत घाट तथा कुम्हारी रेत घाट में दबिस देते हुए अवैध उत्खनन /परिवहन में लिप्त पाए गए खनिज रेत/मुरूम की कुल 7 हाइवा जप्त किया गया। जप्त सभी वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्र की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।