रायपुर : साय सरकार करीब दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. इसके लिए वित्त विभाग ने आरबीआई को डिमांड नोट भेज दिया है. सरकार को यह कर्ज प्रत्याभूति की नीलामी के जरिए मिलेगा. इसके मुताबिक सरकार एक-एक हजार करोड़ रुपए की दो किश्त 8 और 9 साल में वापसी की मियाद पर लेने जा रही है.मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कर्ज को लेकर बयान सामने आया हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत देश के आठ अलग-अलग राज्यों ने 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज मांगा है. आरबीआई मंगलवार को ई कुबेर के जरिए लोन का टेंडर खोलेगी. सत्ता में आते ही विष्णुदेव साय सरकार के सिर पर कर्ज का भारी बोझ पड़ा है. इस वक्त राज्य पर 88 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा चढ़ा हुआ है. भाजपा ने चुनाव के पहले जिस तरह से बड़े-बड़े वादे किए हैं, उससे कर्ज का बोझ कम होता नजर नहीं आ रहा है छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कर्ज को लेकर कहा है की पूर्व की सरकार लूट खसोट करने के लिए कर्ज लेती थी और भाजपा की यह प्रदेश में खुशहाली तरक्की के लिए कर्जली है सारे काम इसमें विकास के होने वाले हैं जिसे प्रदेश में विकास की गति बढ़ेगी यह सरकार किसानों की मजदूरों की युवाओं की सरकार है।