Home Chhattisgarh बालिका एक,बालक दो,एक को प्रेम करना पड़ा भारी,दूसरे ने दोस्तो के साथ मिलकर हत्या कर नहर में फेका,CCTV फुटेज से गिरफ्तार

बालिका एक,बालक दो,एक को प्रेम करना पड़ा भारी,दूसरे ने दोस्तो के साथ मिलकर हत्या कर नहर में फेका,CCTV फुटेज से गिरफ्तार

0
बालिका एक,बालक दो,एक को प्रेम करना पड़ा भारी,दूसरे ने दोस्तो के साथ मिलकर हत्या कर नहर में फेका,CCTV फुटेज से गिरफ्तार<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

जांजगीर चांपा: थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन से गुम हुए दो बालकों की हत्या की गुत्थी 36 घंटे के अंदर सुलझी। दिनांक 07.01.2024 को रात्रि 10ः10 बजे के बाद गुम हुए थे बालक। दिनांक 12.01.2024 को छोडा गया नहर में पानी जिसमें बहकर बाहर आया शव। दोनों बालकों के साथ स्कूल में पढने वाले साथी तथा उनके मित्रों ने मिलकर कर की हत्या।

हत्यारे एवं विधि से संघर्षरत् बालकों के द्वारा पूर्व में एकत्र होकर हत्या की बनाई थी योजना। दिनांक 07.01.2024 की रात्रि हत्यारों ने दोनों बालकों की हत्या कर सेमरा से गोदना कुरियारी की ओर बहने वाली सूखी नहर में ग्राम बरभांठा के पास छुपाया था शव। दोनों बालकों के सिर में लोहे की रॉड एवं लोहे की पाईप से प्राण घातक प्रहार कर कह गई है हत्या। बालकों की हत्या का कारण मृतक के कारण प्रेम सबंध स्थापित न हो पाना मृतक द्वारा विधि से संघर्षरत् बालक पर दबाव ड़ालना तथा जान से मारने की धमकी देना।मृतक एवं विधि से संघर्षरत बालक की एक तरफा मोहब्बत बनी हत्या का कारण

आरोपियों एवं विधि से संर्घषरत् बालकों से की गई हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं पाईप, हत्या के दौरान पहने कपडे, शव को छुपाने में प्रयुक्त धान का पैरा, घटना स्थल से शवों के बल्ड सैम्पल, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री जप्त। आरोपीगणों में दो बालिग और तीन विधि से संघर्षरत् बालक। विवेचना के दौरान आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों की विरूद्ध थाना शिवरीनारायण के अपराध के तहत् की जा रही है कार्यवाही।

1:-हेमंत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21वर्ष

2:-प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19वर्ष

3:- 03 विधि से संघर्षरत बालक

थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो बालक दिनांक 07.01.2024 को रात्रि 10 बजे के बाद से अचानक गुम हो जाने तथा परिजनों द्वारा आसपास ढूंढने पश्चात् दिनांक 09.01.2024 को नाबालिक बालकों के गुम होने की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि दौरान विवेचना दिनांक 12.01.2024 को सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है, जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था। दूसरे गुम हुए बालक की भी तलाश की गई। जिसका शव उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302,201 भादवि समाहित कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान रास्ते के सी.सी.टी.व्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तथा मुखबीर की सहायता से विधि से संघर्षरत् बालक A को सादे वेश भूषा में उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया जिसने बताया कि स्वयं तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक प्रेमिका को चाहते थे, जिससे आपस में मनमुटाव था. जिसके चलते विधि से संघर्ष बालक A तथा अन्य दो विधि से संघर्षरत् बालक B एवं C तथा मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21 वर्ष, प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19 वर्ष दोनों साकिनान टंकी के पास नहर पार बरभांठां थाना नवागढ के बताये अनुसार तथा पूर्व में निर्धारित योजना अनुसार मृतक नाबालिग को उसके प्रेमिका से मिलाने हेतु रात्रि 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाया गया, सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे विधि से संघर्षरत् बालक । के द्वारा दोनो मृतकों के निर्धारित स्थान पर बुलाकर आने पर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों द्वारा लोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गढढे् में डालकर उपर से पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढ़क दिये तथा मृतक के मेाटर सायकल को घटना स्थल से लगभग 02 किमी. मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाईल, पहने अपने-अपने कपडे़ कोे अपने-अपने घर में छिपा दिये, जिनकी आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों द्वारा बताये अनुसार समक्ष गवाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही एवं विवचेना की जा रही है। आरोपियों का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा विधि से संघर्षरत् बालकों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।

आरोपियों एवं विधि से संर्घषरत् बालकों से धटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं पाईप, हत्या के दौरान पहने कपडे, शव को छुपाने में प्रयुक्त धान का पैरा, घटना स्थल से शवों के बल्ड सैम्पल, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री जप्त किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों की विरूद्ध थाना शिवरीनारायण के अपराध के तहत् की जा रही है कार्यवाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here