Home Chhattisgarh 25 से साप्ताहिक सत्संग कथा व दिव्य दरबार का आयोजन,कलश यात्रा ग्राम...

25 से साप्ताहिक सत्संग कथा व दिव्य दरबार का आयोजन,कलश यात्रा ग्राम कोहका गांव के शीतला माता मंदिर से होते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कथा स्थल तक

124
0

तिल्दा नेवरा: श्री राम राज्याभिषेक प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में मनवा कुर्मी सदन तुलसी नेवरा तिल्दा में भव्य सात दिवसीय श्री हनुमंत कथा व दिव्य दरबार कथा की आयोजन होना है जो 25 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रवाहित होगी।

उक्त आयोजन को लेकर अंचल के धर्म प्रेमियों द्वारा आज दोपहर को कथा स्थल में मीटिंग रखी गयी थी जिसमे भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए मैराथन बैठक कर विशेष चर्चा की गयी।

25 जनवरी सुबह 11 बजे से कलश यात्रा ग्राम कोहका गांव के शीतला माता मंदिर से होते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कथा स्थल मनवा कुर्मी सदन जाएगी,फिर कथा की शुभारंभ दोपहर बजे से प्रारंभ हो जाएगी फिर शाम 5 बजे दिव्य दरबार लगायी जाएगी जो अंचल में कौतूहल का चर्चा बना हुआ है और इस दिव्य दरबार मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अभी से अपनी उपस्थिति हेतु नाम दर्ज करवा रहे है।

प्रतिदिन सुबह 7 बजे से कथा पूजन व हनुमान चालीसा चलेगी फिर दोपहर 2 बजे से कथा प्रारम्भ कथा ब्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज द्वारा की जावेगी।

गौरतलब है कि यह आयोजन बालयोगी,बाल ब्रह्मचारी श्री राम शिरोमणी दास जी महाराज,राष्ट्रीय गौ रक्षा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में हो रहा है जिसमे अंचल के युवा व महिला मातृ शक्तियों के विशेष सहयोग से सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

आज के बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार ठाकुर,बबलू शर्मा जी,विजय ठाकुर,अनिल वर्मा, अनुराधा वर्मा, रूपेंद्र कटारिया,दीपक वर्मा, भागवत वर्मा, छवि वर्मा,फाल्गो वर्मा, विश्वनाथ वर्मा,वी के कश्यप,संजु वर्मा, राज कुमार कमल ,नंदिनी खिचरिया, कौसल वर्मा, देवकी बाघमार,ममता पैकरा,पंकज विश्वकर्मा,अश्वनी राय, पोषण वर्मा,गणेश वर्मा,निर्मला वर्मा, उषा पांडेय,किरण सेन इत्यादि धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here