हिरमी- रावन: ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी विद्यालय से कक्षा ग्यारहवीं , बारहवीं के लगभग 107 विद्यार्थियों का एक दल रविवार को स्कूल परिसर से बागबाहरा स्थित खल्लारी मंदिर पर एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे। विद्यालय के संस्था प्रमुख पी आर वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का महत्वपूर्ण कड़ी होता है शैक्षणिक भ्रमण ,क्योंकि जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उक्त शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन हुआ। विद्यालय के शिक्षक अजय निर्मलकर ने बताया कि उक्त शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को बागबाहरा स्थित खल्लारी मंदिर का भ्रमण कराया गया ,महाभारत काल के समय का विभिन्न स्थानों का विद्यार्थियों ने देखा ।
प्रमुख स्थानों यहां गुफा वाली मां दंतेश्वरी ,शिव दर्शन, भागीरथी दर्शन, बटुक भैरव, भीम पाव ,भीम चूल व डोगा पत्थर आदि स्थानों की जानकारी ली एवम मनोरंजन किया। इस दौरान विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। शैक्षणिक भ्रमण व उसके बाद भोजन के पश्चात सभी वापस ज्ञानोदय परिसर पहुंचे और वहाँ से अपने घर रवाना हुए। शैक्षणिक भ्रमण के सफल समापन पर पंकज ने सभी का आभार जताया। भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक का नाम अजय निर्मलकर, श्यामसुंदर वर्मा, हरिश वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, बिरेंद्र लहरे,सीमा वर्मा,नीरज , चंद्रप्रकाश गोलू गये थे ।