Home Chhattisgarh गारंटी के अनुसार प्रतिवर्ष 60 लाख लोगों को रामलला के दर्शन करायें,लेकिन...

गारंटी के अनुसार प्रतिवर्ष 60 लाख लोगों को रामलला के दर्शन करायें,लेकिन अब साल में 20 हजार लोग दर्शन की बात,पूरी आबादी को दर्शन में लगेंगे 1500 साल

66
0

रायपुर: राम के नाम पर जनता को ठगने का भाजपा का पुराना शगल है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में वायदा किया था छत्तीसगढ़ की हर नागरिक को रामलला के दर्शन करायेंगे। मंत्रिमंडल में निर्णय लिया है कि 1 साल में सिर्फ 20 हजार लोगों को दर्शन करायेंगे। इस निर्णय के अनुसार भाजपा की सरकार अपने पूरे कार्यकाल में आने वाले 5 साल में मात्र 1 लाख लोगों को दर्शन करायेगी। छत्तीसगढ़ की पौने 3 करोड़ आबादी है। हर साल 20 हजार के अनुसार पूरी आबादी को रामलला का दर्शन कराने में 1500 साल लगेंगे।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बड़े-बड़े वायदे कर जनता का वोट लेना फिर उनको ठगना भाजपा की पुरानी आदत है।

भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम पर जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे। सरकार बनने के बाद उन वायदों से मुकरने के लिये कार्ययोजना बनाई जा रही। महतारी वंदन के नाम पर महिलाओं का वोट हासिल किया, अब महिलाओं को पैसे नहीं दिये, किसानों को धान की कीमत 3100 रू. देने और एकमुश्त भुगतान का वायदा किया था, धान खरीदी का अंतिम दौर आ गया लेकिन अभी तक धान के भुगतान का कोई निर्णय नहीं, 500 रू. सिलेंडर भी भाजपा सरकार भूल गयी, किसानों को 2 लाख कर्जा माफ पर भी मुकर गये।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मांग किया कि प्रतिवर्ष कम से कम 60 लाख लोगों को रामलला दर्शन की योजना बनाई जाये ताकि पांच सालों में सभी लोग दर्शन कर पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here