Home Chhattisgarh गुंडे बदमाशों की होगी हर माह थाने में परेड,नए गुंडे एवं निगरानी...

गुंडे बदमाशों की होगी हर माह थाने में परेड,नए गुंडे एवं निगरानी का खंगाले जा रहें हैं रिकॉर्ड

98
0

गुंडे बदमाशों की होगी हर माह थाने में परेड,नए गुंडे एवं निगरानी का खंगाले जा रहें हैं रिकॉर्ड

बालोद: बालोद पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने दिए गए निर्देश।नए साल पर गुंडे बदमाशों को अपराध से दूर रहने दी गई सख्त हिदायत।दिनांक 08.01.2024 को पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा जिले के गुंडे बदमाशों को थाना तलब कर अपराध से दूर रहने समझाइश हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारीयों और थाना प्रभारियाें को निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशन पर सभी अधिकारीयों ने अपने अपने थाना क्षेत्रों के गुंडे निगरानी बदमाशों को थाना हाजिरी बुलाकर उनकी परेड़ ली। इस नए साल पर उनको समझाया गया कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें और जिला बालोद पुलिस के द्वारा हर महीने बुलाने पर संबंधित थाना में आकर अपनी उपस्थिति देवें। जिले में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बहुत वर्षों से अपराधिक क्षेत्र में निष्क्रिय चल रहे बुजुर्ग निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को शिकायत न मिलने की शर्त पर माफी बदमाश में परिवर्तित किया जाए। अपने थाना क्षेत्रों के नए गुंडे एवं निगरानियों के लिए रिकॉर्ड भी खंगालने और जल्द से जल्द नये गुंडा एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोलने संबंधी दिशा निर्देश भी प्राप्त हुए। बालोद पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शरारती तत्वों को चिन्हित कर 22 नए गुंडे फाइल खोले गए थे तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही मे 2022 के मुकाबले 50% की वृद्धि हुई थी। वर्ष 2024 में भी बालोद पुलिस का फोकस इन कार्यवाहियों में उत्तरोत्तर वृद्धि का रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here