Home Breaking Exclusive: कैबिनेट मंत्री बृमोहन अग्रवाल किसानों को बकाया बोनस देने पहुंचे तिल्दा,ब्लाक...

Exclusive: कैबिनेट मंत्री बृमोहन अग्रवाल किसानों को बकाया बोनस देने पहुंचे तिल्दा,ब्लाक के किसानों को 50 करोड़ रुपए दिए और कहा….

124
0

तिल्दा नेवरा: साय कैबिनेट के मंत्री बृमोहन अग्रवाल पहुंचे तिल्दा नेवरा. आज सुशासन दिवस के उपलक्ष में तिल्दा ब्लॉक के किसानों को पिछले दो वर्ष 2014- 15 और 16- 17 का बकाया बोनस राशि का वितरण केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया.

मंत्री अग्रवाल का बाइक रैली निकाल कर तिल्दा नेवरा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.

नेवरा बद्री नारायण बगड़िया शासकीय विद्यालय में सैकड़ों किसान मंत्री का उद्बोधन सुनने पहुंचे.

मंत्री अग्रवाल ने अपने उत्बोधन में मोदी की गारंटी को विस्तार से किसानों को बताया.

बृजमोहन ने कहा 11 दिन में क्या काम हो सकते हैं किंतु 11 दिन में किसानों को बोनस देकर पूरा किया है तो वो है भारतीय जनता पार्टी.

अटल बिहारी वाजपेई के बारे में किसानों को बताया की रोजगार गारंटी योजना,प्रधान मंत्री सड़क योजना को आगे बढ़ाने वाले वेक्ती का आज जन्म दिन है.

जिसे आज हम सुशासन दिवस के रूप में माना रहे है।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में किसानों को बताया कि जो किसान आज तक अपना धान बेच चुके हैं उन्हें ₹3100 प्रति कुंतल की राशि प्राप्त होगी और जो किसान आज के बाद कल से अपनी धन बेचेंगे उनका ध्यान 21 कुंतल प्रति एकड़ खरीदा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here