Home Chhattisgarh मोदी का विचार विकसित भारत से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जोड़ने के...

मोदी का विचार विकसित भारत से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन….पढ़िए पूरी खबर

102
0

रायपुर: अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा भारत सरकार की संकल्पना “विकसित भारत @ 2047” के अंतर्गत विद्यार्थियों को इस मुहिम में सम्मिलित करने हेतु तथा इस मिशन से सभी को जोड़ने हेतु अग्रसेन महाविद्यालय में पिछले 10 दिवस से विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि निबंध लेखन, ग्रुप डिस्कशन, वाद विवाद, भाषण, पोस्टर मेकिंग,एक्सपर्ट लेक्चर इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए इसी कड़ी में आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विकसित भारत की संकल्पना को सभी तक पहुंचाने हेतु भारत सरकार की सोच से सभी को अवगत कराने हेतु “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी इस जन जागरूकता से जुड़ सके और विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने में अपना योगदान प्रदान कर सके इसी सोच के साथ विकसित भारत की संकल्पना साकार हो। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ वी के अग्रवाल जी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित कुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ युलेन्द कुमार राजपूत, सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here