Home Breaking माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही 27 हाईवा जप्त, तस्करों में मचा हड़कंप….पढ़िए...

माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही 27 हाईवा जप्त, तस्करों में मचा हड़कंप….पढ़िए पूरी डिटेल

166
0

जिले में अवैध उत्खनन के विरूध्द अभियान के तहत् 27 नग हाईवा ट्रक एवं 04 नग चैन माउंटेन मशीन (जे.सी.बी.) किया गया जप्त।

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही.रेत तस्करों में मचा हड़कंप जिला महासमुन्द के सीमावर्ती नदियों से अवैध रेत (बालू) उत्खनन एवं परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे अवैध रेत उत्खनन, गिट्टी, पत्थर आदि की तस्करी एवं परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्देश पर 20 दिसंबर को महासमुन्द जिले के विभिन्न रेत घाट में रेड की कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम बडगांव बरबसपुर, तुमगांव एवं ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज महासमुन्द में रेड की कार्यवाही की गई.

महासमुन्द पुलिस टीम को आते देख रेत माफिया नदी पार-कर भागने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौडाकर ड्राईवर एवं हेल्परों को पकडा गया। जिनके द्वारा हाइवा एवं चेन माउन्टेन मशीन को अलग-अलग वाहन स्वामी का होना बताया। थाना महासमुन्द क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज के पास से 25 नग हाईवा ट्रक एवं 03 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया तथा थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडगांव बरबसपुर के पास से 02 हाईवा एवं 01 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया जो कि महासमुंद क्षेत्र में कुल 27 नग हाईवा ट्रक एवं 04 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया।

भारी मात्रा में अवैध रेत (बालू) उत्खनन एवं परिवहन किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द एवं थाना तुमगांव में विधि सम्मत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here