संजय सेन तिल्दा नेवरा: आज 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी संकल्प “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारंभ विकासखण्ड तिल्दा के अंतर्गत ग्राम बेमता एवं भूमिया में किया गया, यह संकल्प यात्रा दिनॉक 18 जनवरी 2024 तक समस्त ग्रामों में चलाई जायेगी। जिसमें विभागों के द्वारा स्टॉल स्थापित कर समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया.
इसी पंक्ति में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वि.ख. – तिल्दा के द्वारा भी स्टॉल स्थापित किया गया था, जिसमें समस्त व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साथ सर्वप्रथम आयुष्मान योजनांतर्गत पूर्व में कैम्प के माध्यम से बनाये हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, एवं साथ ही साथ जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है, उनका कार्ड तत्काल बनाया गया, तथा टी.बी मुक्त भारत के तहत संदिग्ध व्यक्तियों को जिनकों 07 दिवस या अधिक दिनों से खाँसी आ रही है, उनका टी.बी. जॉच किया गया।
संकल्प यात्रा में आये ग्राम के समस्त व्यक्तियों का सिकल सेल योजनांतर्गत सिकलिंग की जाँच की गई है, एवं एन.पी. एन.सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त व्यक्तियों का शुगर बी.पी. की जाँच की गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा ग्राम भुमिया एवं बेमता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगभग हजार व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है।