Home Chhattisgarh बच्चो को बाबा गुरु घासीदास के जीवनी से प्रेरित करने के लिए...

बच्चो को बाबा गुरु घासीदास के जीवनी से प्रेरित करने के लिए इस स्कूल में हुआ क्विज प्रतियोगिता….जानिए पूरा डिटेल

66
0

संजय सेन खरोरा : रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में भारत के महान संत सत्य के पुरोधा बाबा गुरु घासीदास की जयंती में बाबा के बताए सदमार्ग से बच्चो को रूबरू कराने चेयरमैन राघवेंद्र गोस्वामी के दिशा-निर्देशों पर रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर में 18 दिसंबर को रियल लाइफ पब्लिक स्कूल में अवकाश होने पर ऑनलाइन गुरु घासीदास से संबंधित निबंध, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाना है तत्पश्चात बच्चों ने निबंध का उद्बोधन किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य वैशाली गुप्ता ने गुरु घासीदास के अच्छे विचारों एवं क्रियाकलापों को अपनाने की बात कही। निबंध प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र काव्या देवांगन प्रथम,सिद्धि कुम्भकार, प्रियंका गिलहरे द्वितीय रही।

चित्रकला में सिद्धि कुम्भकार प्रथम व देवेश नेताम द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में दोनों ही ग्रुप के संयुक्त विजेता घोषित किया गया। गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर प्राचार्य वैशाली गुप्ता, उपप्राचार्य स्वाति,शिक्षक ममता भारद्वाज , पिंकी पटेल एवं निधि वर्मा, दीपा देवांगन ने ऑनलाइन गूगल मीट से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे अधिक से अधिक छात्र छात्रो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here