संजय सेन बिलाईगढ़ : रायकोना अयोध्या से श्री राम मंदिर निर्माण और श्री राम लला 22 जनवरी को अपने आसन में विराजमान होंगे जिसके लिए भारत के सभी ग्रामों में इनकी आमंत्रण अक्षत के माध्यम दिया जा रहा है अयोध्या से आए पुण्य अक्षत रायकोना के आस पास सभी 8 ग्रामों में वितरण होगा वितरण सभी अक्षत कलश को मंडल समन्वयक पोषण पटेल, मंडल सहसमनव्यक छगन साहु ने रायकोना के श्री राम मंदिर के पुजारी तिलक दास वैष्णव को गत दिनों सौंपा गया था।
पूछे जाने पर मंडल समन्वयक पोषण ने बताया कि रायकोना के श्री राम मंदिर से अक्षत कलश रायकोना के आस–पास के 8 गांव में जायगा। अयोध्या बन रहे श्री राम मंदिर का 22 जनवरी 2024 को प्राण–प्रतिष्ठा होना हैं। जिसकें न्यौता के लिए ग्राम समिति को भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गणेश राम, कन्हैया टंडन, शिवप्रसाद साहु, अच्छे राम,मनीराम,संतोष, छेड़ू राम,बाबूलाल, बुड्गा, जैतराम, चतिपालीह, खोरू,हरकुमार साहु, श्रेमति रजनी साहु ,मंजू साहु , नंदनी साहु शालु,गूंजा,रामकुमारी, हीरा महिलांगे,रोशनी साहू समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।