Home Chhattisgarh प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 3 प्रकरणों में दी 12 लाख रुपए...

प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 3 प्रकरणों में दी 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पानी में डूबने,वृक्ष गिरने,सर्पदंश से…..

58
0

कोण्डागांव : कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 03 प्रकरणों में वारिसों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

जिसके अनुसार माकड़ी तहसील के बेलगांव निवासी चांदनी की तेज हवा के कारण साल वृक्ष गिरने से उसके चपेट में आने से पैर, पीठ एवं सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होेने पर माता सियाबती मण्डावी एवं पिता तुलाराम मण्डावी, माकड़ी तहसील के ग्राम तारगांव निवासी सरस्वती नेताम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर माता आसमती नेताम एवं पिता कुश कुमार, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम खलारी निवासी रामचंद की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी मनशीला एवं माता भागवती को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

जिसमें प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here