Home Chhattisgarh मुखबीर की सूचना में मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 05 आरोपियों को...

मुखबीर की सूचना में मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

77
0

ब्रेकिंग : एसपी जितेन्द्र कुमार यादव के आदेश से गौ तस्करी पर हुई बड़ी कार्यवाही मवेशी परिवहन में प्रयुक्त वाहन पीकप बोलेरो वाहन को भी किया गया जप्त।

बालोद पुलिस जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर थाना बालोद क्षेत्र अंतगर्त लगातार जगह बदल बदल कर एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि 1 दिसंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सांकरा (करहीभदर) के पास एक पीकप वाहन क्रमांक CG05 AJ 7508 में कुरता पूर्वक मवेशियों को भरी जाकर कत्ल खाना ले जा रहा है कि सूचना पर थाना बालोद के द्वारा ग्राम सांकरा (क) जाकर घेराबंदी कर 05 आरोपियों व पीकप वाहन को पकड़कर चेकिंग करने पर 08 मवेशियों को कुरता पूर्वक पीकप में भरा मिला जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 579/2023 धारा 4, 6 छत्तीगढ़ कृषिक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण के नाम:-01. डिकेश्वर साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 27 साल ग्राम ओझागहन थाना सनौद जिला बालोद।

02. सेवक राम साहू पिता भगत राम साहू उम्र 30 साल ग्राम सांकरा ( क ) थाना व जिला बालोद ।

03. राजू यादव पिता कोदन यादव उम्र 50 साल ग्राम सारागांव (लिलजा ) थाना खरोरा जिला रायपुर ।

04. अब्दूल शईद पिता अब्दुल अजीज उम्र 48 साल साकिन वार्ड क्र 13 पठानपुरा कुबा मस्जिद के पास मुर्तीजापुर थाना मुर्तीजापुर जिला अकोला (महाराष्ट्र)

05.मोहम्मद खान पिता रमजान खान उम्र 69 साल ग्राम मुजगहन थाना व जिला बालोद । उक्त सभी आरोपीगणों को आज दिनांक 02.12.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जप्त पशु व वाहन की जानकारी:-.08 नग छोटे बड़े गाय बछड़ा कीमती करीबन 35000 रूपये एक बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG05 AJ 7508 कीमती 5,00,000 रूपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here