Home Breaking भारी उत्साह के साथ मतदाता मतदान केंद्रों में वोटिंग करने पहुंच रहे...

भारी उत्साह के साथ मतदाता मतदान केंद्रों में वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.किंतु अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें होना पड़ रहा है निराश. युवा हो रहे हैं चिंतित.तिल्दा तहसीलदार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

145
0

रायपुर: आज पूरे छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 बजे से वोटिंग जारी है. मतदाता गण जागरुक होकर भारी संख्या में मतदान करने मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं।

बता दे की पूरे प्रदेश में धीमी गति से मतदान होने के चलते मतदाताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी के माना बस्ती में भारी संख्या में भीड़ मतदान केंद्र पर मौजूद है.मतदाताओं का कहना है कि अधिक समय तक लाइन में रुकने से हो रही है तकलीफें साथ ही पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं किया गया है।

वही बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के ग्राम कोहका के कुछ नौजवान युवाको ने नाम ना उल्लेखित करने की शर्त पर कहा कि मतदान केंद्र के बाहर पंडाल तो लगे हैं किंतु हमारे ग्राम के जागरूक मतदाता गण भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं जिसके चलते पंडाल भी कम पड़ जा रहा है वहीं युवकों ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर न बैठने की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है।

कुछ और नौजवान युवकों का कहना है कि इस धीमी गति से अगर मतदान होगा तो 5:00 बजे का समय भी कम पड़ जाएगा कहीं ऐसा ना हो कि हमें मतदान करने का मौका न मिले!

आप को बता दे की Ni3 Network.com के संपादक ने तिल्दा नेवरा ब्लॉक के तहसीलदार से संपर्क किया तहसीलदार का कहना है कि पुलिस के माध्यम से हो या सेक्टर अधिकारी के माध्यम से हो जिस भी जगह पर मतदान कर्मियों की कमी की सूचना मिल रही है हम वहां तत्काल मतदान कर्मी उपलब्ध करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here