Home Chhattisgarh नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखावनी ने वीडियो जारी कर जाहिर किए आप...

नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखावनी ने वीडियो जारी कर जाहिर किए आप बीती,कहा युवावो के साथ हो रहा….देखे वीडियो

358
0

रायपुर : तिल्दा नेवरा नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखावनी ने वीडियो जारी कर जाहिर किए आप बीती.वीडियो हो रहा जोरदार वायरल।

आप को बता दे की बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को महज 8 से 10 दिन ही बचे है. इस बीच पोस्टर को लेकर भाजपा नेता विकास सुखावनी का वीडियो सुर्खियों में है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखावनी ने वीडियो में कहा है कि उनके द्वारा पूज्य सिंधी भवन सिंधी पंचायत के बाहर एक पोस्टर लगवाया गया था जिसे निकालने के लिए सिंधी समाज के अध्यक्ष के द्वारा फोन करके पोस्टर को निकलने को कहा गया.उपाध्यक्ष ने सिंधी समाज के अध्यक्ष से कहा कि आप मुझे लेटर पैड में लिखकर दे दीजिए।विकास ने बताया की लेटर पैड जारी होने से पहले उन्होंने अपने उसे पोस्टर को निकलवा दिया था. तथा बताया की लेटर पैड में 32 पदाधिकारी है सिंधी समाज के उनको यह बात की जानकारी है या नहीं यह मुझे नहीं पता कहते हुए कहां की दिनांक 5 नवंबर को हमारे सिंधी भवन में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन द्विवेदी का आगमन हुआ था वहां पर उनका स्वागत किया गया और खाना भी खिलाएं इन सब बातों से मुझे कोई दिक्कत नहीं कहते हुए सुखावनी ने कहा कि मैंने भवन के बाहर एक पोस्ट लगवाया था क्योंकि मैं सिंधी समाज से बिलॉन्ग करता हूं. मैंने मंदिर समझकर भवन के बाहर बोर्ड लगवाया था लेकिन मेरे उसे एक बोड (पोस्ट) को निकलवा दिया गया लेकिन उसी भवन में कोई एक प्रत्याशी आकर मेल मिलाप कर सकता है भाषण दे सकता है खाना बन सकता है वह सब चलता है किंतु मेरे साथ गलत हो रहा है और रही बात 5 तारीख के दिन होने वाले खर्चा की तो मैं उसे प्रूफ कर सकता हूं कि हमारे पूज्य सिंधी समाज के फंड से खर्च किया गया है किंतु मैं अपने स्वेच्छा से अपना बोर्ड लगवाता हूं तो मेरा बोर्ड निकलवा दिया गया है।

विकास सुखावनी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या सिंधी पंचायत भवन कांग्रेस भवन है या हमारी पूज्य सिंधी पंचायत है?

नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं क्या उस वजह से भाजपा नेता विकास सुखावनी को नजर अंदाज किया गया?

विकास ने कहा कि युवाओं की शक्ति को नजर अंदाज किया जा रहा है. युवाओं के चलते ही उनके सहयोग से ही चुनाव में जीत हार का फैसला लिया जाता है.कहीं ना कहीं पार्टी बेस को लेकर सिंधी पंचायत अध्यक्ष के द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here