Home Government दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर...

दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर व्यापारी संघ/ट्रक युनियन/दुकानदारो का लिया गया बैठक….क्या कुछ खास हुवे मीटिंग में पढ़िए पूरी खबर

57
0

जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अगामी दिपावली पर्व के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली पर्व के आयोजन हेतु सी मार्ट बालोद एवं बाल मंदिर स्कूल को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया।

आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यपारीयों से अपने दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से सामान लगाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील किया गया।

बालोद: अगामी दिपावली पर्व के मद्देनजर बालोद शहर में यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर यातायात कार्यालय में व्यापारी संघ/ट्रक युनियन/दुकानदारो का मीटिंग लिया गया। मीटिंग के दौरान बालोद शहर के वयस्तम मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के प्रवेश को समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक निषेध किया गया है। शहर के सी मार्ट, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इस मीटिंग के दौरान व्यपारीयों रात्रि 08.30 बजे के बाद एवं प्रातः 10.00 बजे के पुर्व तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग अनलोडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

व्यापरियों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ में करने हेतु आग्रह किया गया ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने की स्थिति महत्पूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सकें। सदर बाजार क्षेत्र में नगर पलिका परिषद बालोद द्वारा रोड़ किनारे सफेद बनी पट्टी को चुने से मार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद आम नागरिकों से अपील किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनांे की पार्किंग किया जाए एवं व्यपारियों/दुकानदारो के द्वारा अपने दुकानो, व्यवसाय के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील की गई है। व्यपारियों/दुकानदारो को अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here