.हेमंत वर्मा ब्यूरो चीफ राजनांदगाँव:
हिन्दू युवा मंच के द्वारा प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार और विपक्ष में बैठी इसकी पूर्वर्ती सरकार भाजपा दोनों की ही नाकामी को जनता के सामने लाने और इनके खोखले वादों की पोल खोलने हिन्दू युवा मंच जिला इकाई नें “जागो मतदाता जागो” नाम की एक मुहीम छेड़ी है। जिसमें राजनितिक पार्टियों द्वारा किये जाने वाले वादों और इनकी खोखली बयान बाजी का पर्दाफाश कर सच का आईना दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष नें कांग्रेस के उस झूठे वादे की पोल खोली है, जिसमें भूपेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को हमेशा ही जीरो पॉवर कट राज्य बताने का खोखला स्वांग रचा जाता रहा है। प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जब कभी भी छत्तीसगढ़ के बाहर के राज्यों में प्रवास करने या चुनाव प्रचार करने का अवसर मिलता है, वे छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को गिनाते हुए, जीरो पॉवर कट राज्य के शिगुफे को प्रचारित करते हुए नहीं थकते।
अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि बताकर, जमकर इस मौके को भुनाते हैं और वाहवाही लूटने से भी पीछे नहीं हटते। अब दूर बैठें, दूसरे प्रदेशवासियों को हमारे प्रदेश का हाल क्या पता कि, किस कदर बिजली प्रदेश की जनता के साथ आँख मिचोली खेलती रहती है और हवा के एक झोंके पर ही बिजली गुल हो जाती है। विभिन्न समाचार पत्रों के विज्ञापनों में और प्रदेशभर में बड़े – बड़े होर्डिंग्स और फ्लेक्स में भी इसे उपलब्धि बताकर इसका जमकर प्रचार – प्रसार किया जाता रहा हैं।
लेकिन बारिश के एक छींटे से भी बिजली गुल हो जाने वाली स्थिति में, छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट राज्य वास्तव में है या यह उनकी महज खोखली बयानबाजी है, प्रदेश के मतदाता इस बात से भलीभांति परिचित हैं।
प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को फिर चुनती है, या कांग्रेस की बत्ती गुल करती है यह तो इस विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के सुधी मतदाता ही बतायेंगे।