Home Chhattisgarh राहुल गांधी का राजनांदगांव आगमन, पिछले बार झूठ बोलकर चले गए थे...

राहुल गांधी का राजनांदगांव आगमन, पिछले बार झूठ बोलकर चले गए थे इस बार भी नया कुछ नहीं होने वाला, शराबियों की धरती में स्वागत है हेमंत वर्मा की एक्सक्लूसिव पड़ताल…पढ़े पूरी खबर

67
0

हेमंत वर्मा एक्सक्लूसिव पड़ताल राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह बढ़ गई है मतदान को अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में राजनीतिक पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर प्रकार की जतन कर रही है।

लेकिन राहुल गांधी की बात करने से पहले इस छोटे से कहानी को हमें अवश्य सुनना चाहिए एक जंगल में एक साधु रहता था वह देखता है कि एक तोता लगातार जाल में फसता जा रहा है उस पर तरस खाकर दोबारा जाल मे ना फंसे यह सोचकर उस तोते को वह एक पाठ पढ़ाता है शिकार आता है दाना डालता है और हम उसमें फंस जाते हैं हमें नहीं फसना है जब साधु को पूरी तरह कंफर्म हो गई कि यह तोता अब इस बात को रट लिया है यह कभी जाल में नहीं फंसेगा तब उसे वह निश्चिंत होकर छोड़ देता है लेकिन एक दिन पुनः वही तोता जाल में फंसा हुआ रहता है और बार-बार कह रहा था शिकार आता है दाना डालता है और हमें शिकार के शिकार में नहीं फसना है यह देखकर साधु अपना मस्तक पकड़ लेता है और सोचता है कि अरे मूर्ख तुझे मैं यह पाठ इसलिए पढ़ाई थी कि उस पर अमल करें लेकिन तुमने पाठ तो याद रखी लेकिन सिद्धांत में अमल में नहीं ला सके।

अब मतदाताओं को यह सोचना है कि 5 साल में अगर किसान संपन्न है तो फिर कर्ज लेने की क्या नौबत है ? शराब बंदी की कसम का क्या हुआ? अनियमित कर्मचारी को नियमित करने के वादे कहां गए छत्तीसगढ़ में बीएनसी मिल से भी बड़ा वैकेंसी मिल कहां गया इस कहानी से हमें यह सीखना है कि शिकार कौन है तोता कौन है और शिकारी कौन है।

राहुल गांधी 5 वर्ष पूर्व राजनांदगांव में आए थे और बीएनसी मिल बंद होने को लेकर तत्कालीन रमन सिंह सरकार को दोषी माना था एवं अपनी सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर बीएनसी मिल से बड़ी मिल स्थापित करने की बात की थी सार्वजनिक जगहों पर झूठ बोलना और वोट लेना राजनीति का सबब हो गया है लेकिन जनता कब जागरूक होगी यह सोचने वाली बात है अगर 15 साल में 60000 करोड़ रूपया पूर्ववर्ती सरकार ने विश्व बैंक से लिया है और वहीं वर्तमान सरकार ने अगर 4 साल में 80000 करोड़ लिया है तब विकास कहां हुआ है किसका हुआ है यह सोचने वाली बात है शराबियों की धरती कुमारी शैलजा प्रभारी की बातों पर भी कुछ अपनी बात कह दे राहुल गांधी तो भी बड़ी कृपा होगी हेमंत वर्मा की कलम से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here