Home Government दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से 30 और 31 अक्टूबर को घर-घर जाकर...

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से 30 और 31 अक्टूबर को घर-घर जाकर लिए जाएंगे मत,कलेक्टर ने मतदान दलों को नियमानुसार मतदान कराने के दिए निर्देष

54
0

कोंडागांव : कोंडागांव जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से डाक मत पत्र 30 और 31 अक्टूबर को घर-घर जाकर लिए जाएंगे। इसके लिए मतदान दलों का गठन किया गया है। शनिवार को मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने कहा कि जिन मतदाताओं ने घर पर मतदान की सुविधा के लिए आवेदन किया था, उनके घर में ही मतदान कराई जाएगी। उन्होंने मतदान दलों को मतदाताओं से संयमित, अनुशासित और गरिमापूर्ण व्यवहार का प्रदर्शन करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के उद्देश्य के अनुसार मतदान के दौरान गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here