Home Politics विधानसभा क्षेत्र 90 के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का सघन जनसम्पर्क, देर...

विधानसभा क्षेत्र 90 के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का सघन जनसम्पर्क, देर रात दुब्बाटोटा पहुँचकर जनसंवाद किये….देखे तस्वीरें

70
0

दुब्बाटोटा जिला सुकमा : मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े एवं फूलों की माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने एज एक कर माननीय मंत्री जी मिल अपनी खुशी जाहिर की साथ ही उन्हें अपनी मांगों से भी अवगत कराया गया। मंत्री कवासी लखमा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो का प्यार ही है जो मुझे आपकी ओर मुझे खिंचे चली आती है। आप लोगो के प्यार से से ही मुझे आज आप लोगो की सेवा करने का मौका मिला है, मुझे आशा और विश्वास है यह भरोसा आप लोगो का मुझ पर सदैव बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन पांच सालों में दिन दुगनी रात चौगुनी विकास हुआ है।

विकास के साथ साथ बस्तर में आज शांति, सुरक्षा और विश्वास बढ़ रहा हैं।मंत्री ने कहा की हरु सरकार ने घोषणा में जो भी कहा था उसे पूरा करने का प्रयास किया गया जिसमें किसानों की कर्ज माफी, 2500 में धान खरीदी, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी, देवगुड़ी निर्माण, तेंदुपत्ता की 4000 रुपये में खरीदी के साथ नगद खरीदी, भूमिहीन किसान – गायता, पुजारी, मांझी, चालकी, कोटवार को सालाना सात हजार रुपये, टाटा से लोहांड़ीगुड़ा का जमीन की वापसी, पेशा कानून लागू करवाना, पुराना वृद्धा पेंशन लागू जैसे जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर ग्रामीणों की मदद करने का काम किया जा रहा है।

गौठान एवं रीपा के तहत गाय माताओ की सेवा के साथ साथ उनकी सेवा लोगो रोजगार, पशु पालक को आर्थिक लाभ मिल रहा है। गोबर ख़रीदी, गौ मूत्र खरीदी के बारे में कभी सोच नही सकते थे जिसे सच करके दिखाया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने।

आज लोग गोबर बेचार मोटर सायकल खरीद रहे है तो कोई अपने घर मे सोने चांदी का सामान ले रहे है। आज गरीब आदिवासियों के जीवन अमूल चूल बदलाव आ रहे है। लोगो को आज रोजगार के अवसर मिल रहा है। आने वाले समय में पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है। इसके लिए आप सभी को एक होकर कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here