Home Government खरोरा में आज एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग का कार्यशाला आयोजित.डिजिटल क्लास रूम...

खरोरा में आज एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग का कार्यशाला आयोजित.डिजिटल क्लास रूम की प्रक्रिया से अवगत कराया गया

119
0

आरंग:जिला शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप् पत्रानुसार,(समग्र शिक्षा) के अंतर्गत आई.सी.टी. योजना के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में आज दिनांक 21/10/2023,को एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग का कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे डिजिटल क्लास रूम को संचालित कराए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराई गई। इस प्रशिक्षण में आए सभी हाई/हायर सेकेंडरी,शासकीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को कंप्यूटर चालू करने से, लेकर लर्निंग मटेरियल (क्लास पाठ्यक्रम) की प्रक्रिया सिखाई गई। जिससे प्रशिक्षित होकर, अपने विद्यालयों में, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए, कक्षाएं संचालित कराएं जा सके।इस कार्यशाला का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अमर बर्मन(Digi Mitra) के द्वारा दी जा रही हैं।

इस प्रशिक्षण में आरंग ब्लॉक के हाई स्कूल संकरी, तुलसी, देवरतिल्दा, खोरसी, हायर सेकेंडरी स्कूल समोदा, कोसरंगी, चपरीद, अमसेना, कोरासी, खौली, शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भण्डारपुरी के शिक्षक अनुपस्थित थे।इस कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षण केंद्र के प्रधान पाठक, सुशीला वर्मा के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here