Home Crime महराजिन होटल, तिल्दा से भारी मात्रा में शराब जप्त, निर्वाचन पूर्व आबकारी...

महराजिन होटल, तिल्दा से भारी मात्रा में शराब जप्त, निर्वाचन पूर्व आबकारी विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई

223
0



रायपुर:सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे सर के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा तथा कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देशानुसार व उपायुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 16/10/2023 को ग्राम तिल्दा निवासी आरोपिया श्रीमती शकुन तिवारी के महराजिन होटल, तिल्दा से कुल 67.320 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला बरामद कर जप्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया।उक्त आरोपिया को आज दिनांक 17/10/2023 को जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति, आबकरी उप निरीक्षक प्रीति कुशवाहा एवम् आबकारी स्टाफ दिगंबर भूरा , पुरषोत्तम साकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here