दिनेश विश्वकर्मा
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण और शहरी अंचलों में विरोध के सुर भी गूंजने लगे जागरूक मतदाता अब अपने हकों के लिए सड़कों पर उतर रहा नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के ग्राम आड़ेगांव के ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का नारा बुलंद करते हुए 10 किमी का पैदल मार्च निकाला जहां भगवान शंकर के मंदिर में पहुचकर राजनीतिक दलों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की जिससे उनके गांव की सड़क जल्द बन जाए ग्राम आड़ेगांव की जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रोड इतनी खराब हो चुकी है गांव में एंबुलेंस डायल 100 स्कूल बस समय पर नहीं पहुंच पाती आए दिन हो रहे हादसों की वजह गांव की जर्जर सड़क है वही ग्रामीणों ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा यहां पर रेत का खनन किया गया था जिसकी वजह से भी यहां की सड़क खराब हो गई है आज बड़ी संख्या में गांव ग्रामीण युवा बुजुर्ग कौन है पैदल मार्च निकालते हुए शासन प्रशासन और राजनीतिक दलों को चेतावनी दी रोड नहीं तो वोट नही।