Home Breaking जिला खनिज अधिकारी की कार्यवाही के बाद चक्का जाम किए बंद, रेत...

जिला खनिज अधिकारी की कार्यवाही के बाद चक्का जाम किए बंद, रेत भंडारण करने वालो के ऊपर कार्यवाही

75
0

शहडोल अनिल पाण्डेय : मध्य प्रदेश जिला शहडोल के अंतर्गत देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़वा में जैसा की ग्राम वासियों एवं जनपद पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी, विजय शंकर पाण्डेय की उपस्थिति में चक्का जाम किया जा रहा था मौके पर जिला खनिज अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्राम वासियों को समझाइस देकर बुड़वा के अंतर्गत करीब 10 से ज्यादा अवैध रेत भंडारण पर थाना प्रभारी देवलोंद के साथ ताबड़तोड़ कार्यवाही किए।

जहां-जहां अवैध रेत भंडारण दिखे जैसा की वीडियो में साफ नजर आ रहा है वहां पर पहुंचकर सभी को सील कर भूमि स्वामी एवं रेत भंडारण करने वालो को आरोपी बनाकर कार्यवाही की गई , नव नियुक्त जिला खनिज अधिकारी कि कार्यवाही से ग्रामीण हुए खुश एवं धरना प्रदर्शन समाप्त किया मीडिया के सवाल पर जिला खनिज अधिकारी ने अवैध रेत पूरी तरह से बंद करने एवं आगे और भी कई कठोर कार्रवाई की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here