रायपुर:अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पटेल ने महाराष्ट्र नांदेड़ के डॉ. शंकर राव चव्हाण अस्पताल में हुई भारी लापरवाही पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घोर लापरवाही के चलते 24 घंटे में 24 मरीजों की जानें गई है। मरीजों की अकाल मौत का कारण अस्पताल में दवाइयों की कमी बताई जा रही है। कारण जो भी हो इस लापरवाही के चलते अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए और लापरवाही में लिप्त लोगों को विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाए। अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही करते हुए सरकार को यह भी फैसला लेना चाहिए कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा प्रति पीड़ित परिवार को पांच- पांच करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस मुआवजे के लिए हादसे में संलिप्त लोगों की संपत्ति बेचकर मुआवजा दिया जाना चाहिए। हमारे देश में सख्त से सख्त कानून है, पर उसका अमल सही तरह से नहीं होता। इसलिए अपराधियों द्वारा गलती पर गलती किया जाता है। कानून का सही तरह से पालन जरूरी है और गलती करने वाले बचना नहीं चाहिए तभी अन्याय करने वालों को सजा मिलेगी।