तिल्दा नेवरा _स्वामी आत्मानंद शास.अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा के शाला प्रांगण में महात्मा गॉंधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण, पूजा अर्चना के साथ उत्साह पूर्ण वातावरण में स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तिल्दा डोगेन्द्र नायक, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति मोहन लाल नायक,ओमप्रकाश वर्मा, तामेश्वर वर्मा, मारुतिनंदन, बिहारी लाल, राजेन्द्र तुरकाने, ओमप्रकाश बंजारी, मनहरण, निरंजन, गणेश राम सेन, रेखा, कृष्णी तुरकाने, कल्याणी, लक्ष्मी वर्मा, प्रभा, शाला के प्राचार्य गजेन्द्र वर्मा, प्रधानपाठक बिष्णु वर्मा, तारकेश्वर नायक, महेन्द्र वर्मा एवं शाला नायक लोकेश वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी गीतांजलि सोनी, नेहा वर्मा, ग्रामीण जन व छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। महात्मा गॉंधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डोगेन्द्र नायक ने कहा कि गांधी जी के तीन सिद्धांत सत्य, अहिंसा व ब्रहमचर्य को आत्मसात करते हुए बापूजी के विचारों को जीवन में उतारकर गांव, समाज व देशहित मे कार्य कर सार्थक करें। शिक्षक तारकेश्वर नायक ने बापूजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। संस्था प्रमुख जी.के.वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।