Home Chhattisgarh रीपा में काम करने वाली महिलाओ का मनोबल बढ़ाने सिलाई यूनिट, कैंटीन...

रीपा में काम करने वाली महिलाओ का मनोबल बढ़ाने सिलाई यूनिट, कैंटीन संचालक एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण करने पहुंची पूर्व राज्यसभा सांसद…..देखिए तस्वीरें

144
0

तिल्दा नेवरा:पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा छत्तीसगढ़ शासन योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहती है इसी तरतम्य में ग्राम ताराशिव,जनपद पंचायत तिल्दा, जिला रायपुर के महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क( रीपा )ताराशिव निरीक्षण करने पहुंची जहां पर रीपा मे कार्यरत सिलाई यूनिट की महिलाओ, कैंटीन संचालक महिलाओ से बात किया एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण कर जानकारी ली , पूर्व सांसद को अपने बीच पाकर रीपा में कार्य करने वाले सभी बहुत ख़ुश थे।

ग्राम ताराशिव के सरपंच मनीष वर्मा ने उनका स्वागत किया और बताया की आस पास के गाँव की महिलाये व बच्चियां रीपा से जुड़कर आय अर्जित करने यहाँ कार्य कर रही हैं सभी कार्यों को देखकर पूर्व सांसद ने प्रसन्नता जाहिर किया , श्रीमती छाया वर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांछी योजना रीपा का निर्माण आपके गाँव मे हुआ हैं जिसमे जुड़कर सभी को लाभ लेना चाहिए छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं व आने वाले चुनाव मे भी कांग्रेस की सरकार बनाने सभी से अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here