
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग:28 सितंबर को 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म इस महापाप ने इंसानियत के मुंह पर कालिक पोत दिया। धरशीवा पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में पड़ोसी नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर लिया है।धरशीवा थाना क्षेत्र के ग्राम तारपोंगी का यह पूरा मामला।मासूम के साथ इस वारदात के बाद गांव से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश देखा जा रहा है।
5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ इस प्रकार का घटना होना बहोत ही निर्दाई हैं।यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में फैल गई जिसके बाद भारती जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल व रायपुर ग्रामीण महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के नेतृत्व में धरसीवा थाने का घेराव किया साथ ही जम कर विरोध किए तथा असंवेदनशील थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की।






