Home Breaking पितृ पक्ष के अवसर पर तिल्दा नेवरा में होने जा रहा है...

पितृ पक्ष के अवसर पर तिल्दा नेवरा में होने जा रहा है 1008 श्रीमद् भागवत, पोथी पुराण का आयोजन, देश में 7 वे बार तो राज्य में 2 बार होगा आयोजन…..पढ़िए पूरी खबर

143
0

तिल्दा-नेवरा। 1 अक्टूबर से तिल्दा-नेवरा में होने वाले 1008 श्रीमद भागवत पोथी पुराण के तैयारियां जोरों पर है। आयोजको द्वारा आज प्रेस वार्ता कर बताया की कलश यात्रा 30 सितंबर को नेवरा अग्रवाल समाज के पंचायती मंदिर से शाम 4 बजे निकाली जाएगी,जिसका गांधी चौक से होते हुए अमित चावल उद्योग भागवत परिसर में समापन होगा।

इस कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां,लाइट साउंड संगीतकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही बताए कि 20000 से अधिक लोगों की बैठने व रहने की व्यवस्था किया गया तथा आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था अमित चावल उद्योग दो में किया गया है व तथा स्थल के महज 100 मीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था बनाया गया।कथा व्यास पंडित ललित वल्लभ नागर्च श्रीधाम वृंदावन वाले का आगमन 30 सितंबर को सुबह तिल्दा नेवरा नगर में होगा। 1 अक्टूबर से कथा प्रारंभ होगा,कथा का समय 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। 3सौ लोग बैठेंगे पोथी में।आयोजको ने 1008 पोथी का आयोजन करने के सवाल पे बताया की लोगो की सुखा समृद्धि के लिए यह आयोजन करवा रहे है। व बताए की 1008 भागवत कथा पूरे भारत देश में 7 वे बार और छत्तीसगढ़ राज्य में 2 बार इस 1008 भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।

अनिल अग्रवाल ने कहा की इस भागवत का आयोजन कर हम लोगो को धर्म से जोड़ने का काम कर रहे है।तिल्दा नेवरा नगर में 1008 भागवत पुराण एक स्थान में एक साथ कराया जा रहा है। भागवत कथा को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस भागवत पुराण में 1008 कथा व्यास के साथ एक मुख्य कथा व्यास ललित वल्लभ नागर्च श्रीधाम वृंदावन वाले होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here