Home Breaking कांग्रेस नेता गजानन सट्टा एप का संचालक, तिल्दा क्षेत्र के युवको के...

कांग्रेस नेता गजानन सट्टा एप का संचालक, तिल्दा क्षेत्र के युवको के साथ सट्टे के पैसों को लेकर जमकर किया मारपीट…..देखिए तस्वीरें

326
0

संपादक नितिन कुमार जायसवाल

रायपुर :तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में गजानंद एप नाम से करोड़ों रुपए के सट्टा बाजी जारी है,इसी सट्टे के लेनदेन के मामले में बीती रात मारपीट हुई है।जहां नेवर पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही जुवा सट्टा जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगो के लिए छत्तीसगढ़ अधिनियम के तहत अलग से धाराएं बनाए गए हैं।

नाम ना उल्लेखित करने के शर्त पर युवकों ने बताया कि गजानन एप का मुख्य सरगना तिल्दा नेवरा निवासी हैं नंदलाल लालवानी अविनाश लालवानी है जो करोड़ों रुपए का खेल रोज खेलवा रहे हैं और क्षेत्र के नौजवान युवकों को अपने इस गोरख धंधा में चपेट लिए हैं।

सट्टा संचालक नंदलाल उर्फ नंदू लालवानी और उसके पुत्र ने थाने में किया जमकर हंगामा।

सट्टा संचालक नंदलाल लालवानी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय सचिव राहुल,प्रियंका सेना का एक नेता है साथ ही उनका पुत्र अविनाश लालवानी छत्तीसगढ़ प्रदेश सहसंयोजक युवा कांग्रेस नेता है

तिल्दा नेवरा सट्टे के मामले में पहले ही काफी चर्चित रहा है करोड़ों रुपए के सट्टा का कारोबार प्रतिदिन यहां पर जारी है, सट्टे के लाखों रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आया है।दोनो पक्षों में जमकर लात घुसे चले।दोनो पक्ष कल रात थाना पहुंचे जहां पर नेवर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।तिल्दा नेवरा में गाजानंद एप नाम का सट्टा काफी लंबे समय से धड़ल्ले से जारी है नेवरा के भारतीय स्टेट बैंक के पास से काफी लंबे अरसे से यह सट्टे का कारोबार जारी है, चर्चित सटोरिया नंदलाला लालवानी गजानंद एप सट्टे का संचालन करता है।

बता दे इसके पूर्व भी उक्त चर्चित सटोरिया के पुत्र का नाम सट्टे के एक मामले में सामने आया है पुलिस ने वह मामला भी दर्ज किया हुआ है।

बीती रात्रि सट्टे के कारोबार में लेनदेन का विवाद मारपीट में बदला और दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दोनों पक्ष थाना पहुंचे जहां पर सैकड़ो लोग भी बीती रात थाना में एकत्र हो गए, कई लोगों ने शिकायत दर्ज कर बताया की नेवरा का यह प्रमुख सटोरिया बब्बन लालवानी गजानंद एप नाम से आईडी बना कर देता है और करोड़ों रुपए का सट्टा प्रतिदिन जारी है। सट्टे का यह बड़ा खाईवाल बताया गया है। जहां पर लाखों रुपए के लेनदेन का यह विवाद था, बताया जाता है की उक्त सटोरिया लोगों का पैसा नहीं दे रहा है, जिसके चलते मारपीट हुई है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ में मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

साथ इन सबसे यह भी प्रतीत होता है कि उक्त सटोरियों को एक बड़ा राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है, चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है कि करोड़ों रुपए के प्रतिदिन सट्टा तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में जारी है शासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है , साथ यहां पर बता दें कि तिल्दा नेवरा शहर व छेत्र के सैकड़ों युवक सट्टे के इस गोरखधंधे में लिप्त है। साथ ही हजारों लोग सट्टे से बर्बाद भी हो रहे।कोरोडो रुपए के सट्टे का लेनदेन रोज जारी है लोगो का कहां है कि बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के यह संभव भी नही है।अब देखना यह है कि भूपेश सरकार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर क्या कार्यवाही करवाती है।

Ni3 network.com नंदलाल लालवानी अविनाश लालवानी गजानन एप का मुख्य सरगना है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here