रायपुर – छत्तीसगढ़ में यदि पहले महाविद्यालय का जब भी जिक्र होता है तो हर कोई छत्तीसगढ़ महाविद्यालय का नाम जरूर लेता है। इसी कड़ी मे बीते कल शनिवार को रायपुर की अग्रणी शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग के लीगल एंड क्लीनिक इकाई में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक श्री प्रदीप सार्वा सर एवं सीनियर छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुईं। विधि विभाग द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में 4 पद निर्धारित किए गए थे। जिसमे अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव और सहसचिव थे , छात्र – छात्राओं ने मतदान में उत्साह से भाग लिया और अपने पसंद के प्रत्याशी को अपना मत दिया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक मत प्राप्त कर निखिल मांडले ने जीत हासिल किया और वहीं उपाध्यक्ष के पद पर कु.प्रिया सोनी , सचिव के पद पर मनीष रात्रे एवं सहसचिव के पद पर ट्विंकल जॉन निर्वाचित घोषित किए गए। सभी घोषित प्रत्याशियों ने छात्र-छात्राओं सहित विधि विभाग के समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त किया है। निर्वाचित पदाधिकारियो ने कहा आप सभी को नए सोच के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिस पर हम सभी खरा उतरने का प्रयास करेंगे , हम सब साथ मिलकर एक दूसरे के सहयोग से विधि विभाग सहित महाविद्यालय का नाम रोशन करेगे। अंत में निर्वाचित पदाधिकारियो के द्वारा समस्त छात्राओं एवं अध्यापकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी ।