
रायपुर: पारंपरिक ‘तीजा- पोरा पर्व’ इस वर्ष 14 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से प्रदेश भर में मनाया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग भावेश बघेल इस पर्व पर प्रदेश के सभी किसान तथा बहनों को तीजा पोरा की हार्दिक शुभकामनाए दिए।
भावेश ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सरकार भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारो को बढ़ावा देने का काम किया हैं तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक तीजा- पोरा पर्व का उत्साह पूरे छत्तीसगढ़ में अब जोरों पर दिखाई पड़ रहा है। बाजारों में रौनक है और तिजहरिन माता-बहनें, किसान भाई और आम जन इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने हेतु तैयारियों में जुटे हुए हैं। भावेश बघेल ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री निवास रायपुर में तैयारी पूरी कर ली गई है इस वर्ष भी मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा का पर्व मनाया जाएगा







