Home Chhattisgarh छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी...

छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी संदेश यात्रा पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी,का पद यात्रा निकाले….. देखिए तस्वीरें

47
0

रायपुर: एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी संदेश यात्रा पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी के संदेश को लेकर आज सुबह लगभग सुबह 9 बजे रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी चौक से बस के जरिये इस यात्रा को निकाली गई. इस यात्रा को स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, और मीडियाकर्मियों ने पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी के झंडा दिखाकर रवाना किया..एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि एम. ए. छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को जनजागरूकता के तहत यह आयोजन वर्ष 2013 से लगातार हर वर्ष किया जा रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ी पढ़बो, लिखबो, बोलबो, और छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता को विभिन्न स्कूल कॉलेज गांव- गांव के हाट बाजार के बीच मे जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा जन जागरण का कार्य किया जाता है, ताकि यहां के पढ़ने वाले बच्चें एवं आम जनता छत्तीसगढ़ी भाषा के भाषायी महत्व के बारे मे जान सके।

इसी कड़ी में इस वर्ष का आयोजन रायपुर घड़ी चौक छत्तीसगढ़ महतारी से शुरुआत करके सारागांव स्कूल, खरोरा, पलारी कालेज, कसडोल स्कूल, कसडोल के गवर्नमेंट कॉलेज, तुरतुरिया वाल्मीकि आश्रम, कटगी गांव के हाट बाजार का भ्रमण करते हुए बाबा गुरु घासीदास के पावन भूमि गिरौदपुरी में समापन होगी…यात्रा को छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण प्रमुख भगीरथ डॉ उदय भानसिंह चौहान साहित्यकार जागेश्वर प्रसाद, रामेश्वर शर्मा नें झंडा दिखा कर रवाना किया |

इस मौके पर एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के संजीव साहू, ऋतुराज साहू, रमेश साहू, भागचंद्र सिन्हा, विनय बघेल, दीपमाला शर्मा, पिलेश्वरी साहू, गीतांजलि साहू,खुशबु जांगड़े,अंजनी चंद्रवंशी,अदिति गुप्ता, आदि उपस्थित थे..|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here