रायपुर: भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी भावेश बघेल ने कहा कि शब्द-शब्द हमें सिखाते अक्षर-अक्षर का अर्थ बताते कभी डाँट से कभी प्यार से जीवन जीना हमें सिखाते।
भावेश ने अपने गुरु जानो को याद करते हुए कहा कि शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं जो अपने छात्रों का हर पल हर क्षण जीवन बेहतर बनाते हैं. इस दिन को और खास बनाते हैं और हमारे प्यारे गुरूजनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं।