रायपुर:केसरवानी नगर सभा अध्यक्ष महेश श्रीमतीनंदा केसरवानी की पुत्री कनक केसरवानी जो 12वीं कॉमर्स में सेंचुरी सीमेंट में अध्यनरत है। विषय पर्यावरण समस्त जनरल नॉलेज इसमें पूरे भारत देश से 4 लाख बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 2000 बच्चों का चयन हुआ। तिल्दा नेवरा में कनक केसरवानी का नाम प्रस्तावित हुआ। यह चयन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।डाक पत्र के माध्यम से कनक केसरवानी को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बधाई सम्मान प्रमाण पत्र व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेजी गई। लिखे की मेरे तरफ से उनके माता-पिता व परिवार को बधाई व समाज व तिल्दा शहर का नाम इसी तरह ऊंचा करते रहे इन्हीं शुभकामनाएं। के साथ सभी बच्चों को कनक से सीख लेकर अच्छी पढ़ाई उच्च शिक्षा का चयन करना चाहिए।