
रायपुर: 4 जुलाई 2023 से शिवजी की आराधना में डूबे थे शिव भक्त। इस वर्ष सावन 58 दिनों का हुवा यानी शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना दो माह का था।
सभी शिव भक्तों को प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी भावेश बघेल ने दिए शुभकामनाएं और बताया किसावन माह की प्रमुख तिथियांइस साल अधिकमास के कारण सावन का महीना 58 दिनों तक था। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कई व्रत-त्योहार भी आरंभ हो जाते हैं। 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होकर 28 अगस्त तक चला। इस दौरान कई त्योहार मनाए गए। 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई को कामिका एकादशी, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त नाग पंचमी, अब 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

भावेश बघेल ने कहा कि पूरे सावन महीने के दौरान हर दिन शिवजी की पूजा-उपासना करने वाले सभी की मनोकामना जल्दी पूरी हो। सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है।साथ ही भावेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना किया।






