Home Breaking कच्ची पक्की अवैध शराब के खिलाफ थाने में प्रदर्शन,अवैध शराब की बिक्री...

कच्ची पक्की अवैध शराब के खिलाफ थाने में प्रदर्शन,अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा…..देखिए तस्वीरें

83
0

धार्मिक नगरी नेमावर में खुले आम बिक रही है कच्ची पक्की अवैध शराब।

आदिवासी महिला पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन कर निकली रैली, दिया नेमावर थाना प्रभारी को ज्ञापन

ब्रेकिंग: देवास जिले की धार्मिक नगरी नेमावर में खुलेआम बिक रही कच्ची पक्की अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा से मिलकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।धार्मिक नगरी नेमावर में इन दिनो खुलेआम जगह-जगह बिक रही है कच्ची पक्की अवैध शराब के विरोध में आदिवासी समाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवक युवती ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली एवं थाना परिसर में धरना देकर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा को ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि दो दिवस के अंदर नेमावर में रेत नाका,बस स्टेंड,आदिवासी मोहल्ला, मछली बाजार,मुख्य इंदौर मार्ग स्थित ढाबों पर एवं पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर बेची जा रही पक्की शराब एवं बाय पास स्थित टेकरी पर बेची जा रही कच्ची शराब कि अवेध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही कर तत्काल रोक लगाने की मांग की अन्यथा दो दिवस बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। गौर तलब है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वार नर्मदा नदी के दोनो किनारों से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकानें रद्द कर दी थी जो सराहनीय कदम था परंतु संबंधित विभाग एवं ठेकेदारों की मिली भगत ने मुख्यमंत्री के सराहनीय फैसले को पलीता लगा दिया डायरी बनाकर गली गली में शराब विक्रय हेतु दुकानें खुलवा दी।

पूर्व आदिवासी महिला सरपंच केशरबाई ने बताया संबंधित विभाग द्वारा दिखावे की कार्यवाही की जाती है शराब माफिया कार्यवाही होने के तुरंत बाद वापस शराब विक्रय करना शुरू कर देते है उन्हे कानून का भय है ही नही हे। ज्ञापन देने के दौरान मनीषा बाई,सविता बाई,गंगा बाई, बसु बाई, ललता बाई,राकेश,रवि,गोलू,दिनेश,राहुलराजेश बघेला,शक्ति बघेला,राकेश नैगवेल,ज्ञान सिंह उईके,जयनारायण सोलंकी,केदार,दीपक,अजय एवं संजय सहित सैकड़ों आदिवासी युवा,महिला पुरुष शामिल थे।

पूर्व सरपंच केसरबाई ने कहा किआबकारी और पुलिस विभाग सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करता है ।शराब माफिया को कानून का जरा भी भय नहीं है। जब मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा नदी के दोनों किनारो से 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब बिक्री पर रोक लगाई फिर 5 किलोमीटर के दायरे में गली गली में अवैध कच्ची पक्की शराब खुलेआम कैसी ओर किसके इशारे पर बिक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here